करिश्मा 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में से एक थीं करिश्मा ने 2006 में बिजनेसमैन संजय कपूर संग शादी कर ली थी हालांकि शादी के कुछ वक्त बाद ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई करिश्मा ने पति संजय कपूर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए साथ ही उन पर करिश्मा ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज किया था करिश्मा ने एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी के दौरान का किस्सा शेयर किया था करिश्मा ने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट थीं तो संजय उनके लिए एक ड्रेस लेकर आए थे उन्होंने एक्ट्रेस को ड्रेस पहनने के लिए कहा करिश्मा ड्रेस में फिट नहीं आईं तो उन्होंने अपनी मां से उन्हें थप्पड़ मारने के लिए कहा उसके बाद करिश्मा की सास ने उन्हें थप्पड़ मारा था