करिश्मा कपूर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

हाल ही में राजा हिंदुस्तानी के मेकर धर्मेश दर्शन ने करिश्मा की खूब तारीफ की

उन्होंने कहा कि करिश्मा ने सेट पर कभी नखरे नहीं किए हैं

धर्मेश का कहना है कि करिश्मा के अंदर राज कपूर के जीन्स हैं

उन्होंने राजा हिंदुस्तानी के शूट के वक्त की एक घटना का जिक्र किया

बताया कि करिश्मा ने एक सीन के लिए राज कपूर से जुड़े सीक्रेट को खोल दिए थे

तेरे इश्क में सॉन्ग के दौरान आमिर को करिश्मा के बालों को खींचते देखा गया था

आमिर और धर्मेश दोनों को लग रहा था कि किसी महिला के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन करिश्मा चाहती थीं ऐसा हो

करिश्मा ने धर्मेश से कहा कि उन्होंने अपने दादाजी को ऐसे करते देखा है, फिल्मों में ही नहीं असल जिंदगी में भी

धर्मेश ने कहा कि करिश्मा दिल से सोचती हैं