उत्तर प्रदेश में बहने वाली इस नदी को शापित नदी कहा जाता है

इस नदी का पानी पीना तो दूर, उसे छूने से भी लोग डरते हैं

इस नदी का नाम है कर्मनाशा नदी

लोगों में कर्मनाशा नदी का बहुत खौफ है

इसके आसपास रहने वाले लोग प्यासे रह सकते हैं लेकिन नदी के पास नहीं जाते.

यहां तक कि खाना बनाने में भी इसका पानी इस्तेमाल नहीं किया जाता

यह नदी देश की सबसे पवित्र नदी गंगा में जाकर मिलती है

कर्मनाशा दो शब्दों को जोड़ कर बना है 'कर्म' और 'नाश'

यह नदी आपके सभी अच्छे कर्मों का नाश कर देती है

कर्मनाशा नदी को लेकर कई कहानियां भी प्रचलित हैं.