एबीपी-सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस बना सकती है सरकार



कांग्रेस को 100 से 112 सीटें मिल सकती है- एग्जिट पोल



एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 83 से 95 सीटें मिल सकती है



पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस को 21 से 29 सीटें मिल सकती है



कर्नाटक में 224 सीटों पर 13 मई को आएंगे नतीजे, सरकार बनाने के लिए 113 सीटों की होती है जरूरत



कांग्रेस को सत्ता की है उम्मीद, पूर्व सीएम सिद्धारमैया बोले- मिलेगा पूर्ण बहुमत



कर्नाटक में इस समय बसवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार है



सीएम बोम्मई बोले- त्रिशंकु विधानसभा का सवाल ही नहीं, BJP को मिलेगा बहुमत



BJP नेता येदियुरप्पा बोले- 100 फिसदी विश्वास है कि BJP बहुमत हासिल करेगी



एग्जिट पोल पर डीके शिवकुमार बोले- कांग्रेस को 146 से अधिक सीटें मिलेंगी