कर्नाटक में 224 सीटों के लिए पहले चरण में 10 मई को सुबह 7 बजे से वोटिंग हुई शुरू चुनाव आयोग के मुताबिक, कर्नाटक में शाम 6 बजे तक 72.22 फीसदी हुआ मतदान 2018 विधानसभा चुनाव में 72.13 फीसदी हुई थी वोटिंग बीते विधानसभा चुनावों के मुकाबले 2023 वोटिंग में हुई 0.09 फीसदी की बढ़ोतरी कर्नाटक में 5.31 करोड़ वोटर्स के लिए 58,282 मतदान केंद्र बनाए गए थे चन्नागिरी तालुक में 106 साल की महिला जानकीबाई ने पोलिंग बूथ पर आकर डाला वोट बेलगाम में वोट डालकर बाहर आते एक पीडब्ल्यूडी वोटर चिकमगलूर में वोट डालने के लिए खड़ी एक दुल्हन राजनेताओं, शख्सियतों सहित आम जनता वोट डालने का रहा उत्साह, बुजुर्ग भी नहीं रहे पीछे