कोलार की पंचरत्न रैली में कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने बड़ा बयान दिया है



कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पार्टी किसान के बेटों से शादी करने वाली महिलाओं को 2 लाख रुपये देगी



जनता दल (सेक्युलर) नेता कमारस्वामी ने कहा कि सरकार को किसानों के बच्चों की शादी को प्रोत्साहित करने के लिए 2 लाख रुपये देने चाहिए



अपनी बात का तर्क समझाते हुए कुमार स्वामी ने कहा कि किसान के बेटों से कोई शादी नहीं करता



किसान परिवारों के बेटों के कोई भी शादी करने को तैयार नहीं है



इसलिए महिलाओं को 2 लाख का प्रोत्साहन मिलना चाहिए



कुमारस्वामी ने कहा कि हमारी सरकार लड़कों के स्वाभिमान के लिए यह कार्यक्रम चलाएगी



पूर्व सीएम कुमारस्वामी का ये बयान 10 मई को होने वाले मतदान से पहले आया है



इस दौरान कुमार स्वामी कोलार में ‘पंचरत्न’ रैली को संबोधित कर रहे थे