कार्तिक मास जल्द ही शुरु होने वाला है. कार्तिक मास को बहुत ही शुभ माना गया है. 29 अक्टूबर, 2023 रविवार से कार्तिक मास की शुरुवात होगी. इस मास में भगवान विष्णु के साथ-साथ मां लक्ष्मी जी की आराधना की जाती है. विष्णु जी और लक्ष्मी जी की पूजा करना इस माह में शुभ होता है. इस पूरे महीने में संध्या के समय यानि 5 से 7 बजे के बीच तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना शुभ माना जाता है. कार्तिक मास में तुलसी पर दीपक जलाने से आर्थिक सम्स्याएं दूर होती हैं. कार्तिक मास में तुलसी पूजा का भी विशेष महत्व है. इसके साथ ही कार्तिक मास में ही तुलसी माता और शालिग्राम का विवाह किया जाता है.