कार्तिक पूर्णिमा पर स्‍नान, दान और दीपदान करने का बड़ा महत्‍व है.



ऐसा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा मिलती है.



कार्तिक पूर्णिमा की रात को घर की कुछ खास जगहों पर भी दीपक जलाने चाहिए.



दीपक जलाने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती हैं और खूब धन-दौलत देती हैं.



इस दिन देवताओं के लिए दीपदान करने के साथ-साथ



घर के मंदिर में भी घी का दीपक जलाएं.



घर में तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाएं.



कार्तिक पूर्णिमा की रात घर के मुख्‍य द्वार के दोनों ओर भी दीए जलाएं.



ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी घर में प्रवेश करेंगी.