कार्तिक का महीना बहुत ही पवित्र महीना माना जाता है. इस महीने में स्नान का बहुत महत्व होता है. इस मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं. कार्तिक मास के आखिरी दिन यानि पूर्णिमा के दिन स्नान करने का बहुत महत्व है. साल 2023 में 27 नवंबर, सोमवार के दिन कार्तिक पूर्णिमा है. इस मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से मनुष्य के सभी पाप धुल जाते हैं. इसीलिए इस स्नान कार्तिक स्नान या गंगा स्नान का नाम दिया गया है. इस दिन गंगा नदी में स्नान ना कर पाएं तो घर के पानी में गंगा जल डाल कर स्नान अवश्य करें. कार्तिक मास में श्री हरि विष्णु भगवान की आराधना की जाती है.