कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं और साथ ही स्टोरी भी लगाई है

जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं

दरअसल, एक्ट्र्रेस ने रेड और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन वाली खूबसूरत साड़ी पेयर की थी

कृति का ये साड़ी लुक सबको बेहद पसंद आ रहा है

इस साड़ी के साथ कृति ने मैचिंग रेड ब्लाउज पहना हुआ था

करवा चौथ पर कृति का ये लुक आप भी रीक्रिएट कर दिखेंगी बला की खूबसूरत

इस लुक में एक्ट्रेस नें हाथों में गोल्डन कड़ा कैरी किया था

गले में एक्ट्रेस ने काफी स्टाइलिश गोल्डन चोकर पेयर किया था

ओपन हेयर, माथे पर पिंक बिंदी ,आखों में काजल और न्यूड लिपस्टिक लगा कर कृति ने अपने लुक को कंप्लीट किया

इस करवा चौथ आप भी रेडी हों बिल्कुल कृति सेनन की तरह जिसे देख, पति देव की नजरें आपसे हटेगी नहीं