बॉलीवुड की क्यूटेस्ट गर्ल अनन्या पांडे का आज बर्थडे है

यूं तो अनन्या हर लुक में ही प्यारी लगती हैं

लेकिन बात करें एक्ट्रेस के एथनिक लुक्स की तो , ये देसी अवतार में बला की खूबसूरत दिखतीं हैं

ऐसे में करवा चौथ पर सुपर क्लासी दिखने के लिए आप अनन्या से इंस्पिरेशन ले सकतीं हैं

करवा चौथ पर लाल रंग का बेहद महत्व है

करवा चौथ पर आप भी करें अनन्या की तरह 16 श्रृंगार

मॉर्डन वुमेन एक्ट्रेस के जैसे इस तरह के आउटफिट करवा चौथ पर कैरी कर सकती हैं

लहंगा पहनने की है प्लानिंग,तो ले सकतीं हैं अनन्या से आइडिया

इस तरह के लहंगे आजकल काफी ट्रेंड में हैं

इस करवा चौथ अनन्या का ये लुक रीक्रिएट कर आप दिखेंगी सुपर क्लासी

एक्ट्रेस के जैसा रेड फ्रॉक सूट भी आप करवा चौथ के दिन पेयर कर सकती हैं