करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर यानी आज रखा जा रहा है.



इस बार करवा चौथ पर 100 साल बाद बुधादित्य योग,



आदित्य योग, शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग एकसाथ बन रहे हैं.



आइए जानते है करवा चौथ पर किन राशियों की चमकेगी किस्मत.



कर्क राशि-
नौकरी मैं परिवर्तन होगा. मानसिक स्थिति में सुधार होगा.


सिंह राशि-
संपत्ति लाभ के योग हैं. शिव जी को जल अर्पित करें.


वृश्चिक राशि-
धन लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा.


कुंभ राशि-
पारिवारिक विवादों से बचाव करें. पीले फलों का दान करें.


मीन राशि-
डूबा हुआ धन मिलेगा. करियर में सफलता मिलेगी.