करवा चौथ का त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

सुहागिनों के लिए करवा चौथ सभी व्रतों में अधिक महत्व रखता है.

सुहाग की रक्षा, दीर्धायु और खुशहाली के लिए महिलाएं सुबह से लेकर रात

चांद निकलने तक अन्न, जल का त्याग कर करवा चौथ का व्रत रखती हैं.

करवा चौथ 2022 मुहूर्त- व्रत की शुरूआत 13 अक्टूबर को 06.25 मिनट से होगी.

करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:01 से रात 07:15 मिनट तक है.

पूजा के लिए 1 घंटे 14 मिनट का समय मिलेगा. इस दौरान करवा चौथ की कथा अवश्य पढ़ें.

करवा चौथ का चांद रात 08.19 मिनट पर निकलेगा.