13 अक्टूबर को करवा चौथ है. इस दिन ये गलतियां न करें.

13 अक्टूबर को करवा चौथ है. इस दिन ये गलतियां न करें. करवा चौथ पर किसी पर गुस्सा न करें.

करवा चौथ पर मन में बुरे विचारों को

करवा चौथ पर मन में बुरे विचारों को न आने दें पूरी श्राद्धा से इस व्रत को पूर्ण करें.

करवा चौथ पर किसी की बुराई न करें.

करवा चौथ पर किसी की बुराई न करें. बुराई सुने भी नहीं. इससे करवा माता नाराज होती हैं.

करवा चौथ का व्रत एक कठिन व्रत है

करवा चौथ का व्रत एक कठिन व्रत है दिन सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें.

इस दिन अहंकार से भी दूर रहना चाहिए.

इस दिन अहंकार से भी दूर रहना चाहिए. अहंकार करने वालों को इस व्रत का पुण्य नहीं मिलता है.

करवा चौथ पर किसी प्रकार का लोभ भी

करवा चौथ पर किसी प्रकार का लोभ भी नहीं करना चाहिए. लोभ करने वालों को

करवा माता की कृपा नहीं मिलती है.

करवा माता की कृपा नहीं मिलती है. इस दिन स्वच्छता के नियमों का पालन करना चाहिए.

घर को स्वच्छ रखना चाहिए. पितरों और अपने

घर को स्वच्छ रखना चाहिए. पितरों और अपने इष्ट देव को याद करना चाहिए और आशीर्वाद

लेना चाहिए. जो लोग पितरों का आशीर्वाद

लेना चाहिए. जो लोग पितरों का आशीर्वाद नहीं लेते हैं उन्हें समस्याओं का समाना करना पड़ता है.

करवा चौथ पर कथा अवश्य सुनना चाहिए.

करवा चौथ पर कथा अवश्य सुनना चाहिए. मान्यता है कि इस कथा को सुनने से इच्छाएं पूर्ण होती हैं.