करवा चौथ का त्योहार बुधवार,1 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का दिन बहुत खास होता है. लेकिन करवा चौथ के दौरान ही पीरियड या मासिक धर्म शुरू हो जाए तो क्या करें. क्या मासिक धर्म में करवा चौथ की पूजा कर सकते हैं, आइये जानते हैं इसके नियम. हिंदू धर्म में मासिक धर्म के समय को पूजा-पाठ के लिए शुभ नहीं माना जाता है. करवा चौथ के दौरान पीरियड आ जाए तो आप आस्था व श्रद्धापूर्वक इस व्रत को करें. आप अपने पति, सहेली या घर की किसी महिला से पूजा की करवा सकती हैं. पूजा स्थान से दूर बैठकर आप करवा चौथ की कथा भी सुन सकती हैं. इसमें कोई रोक नहीं है. लेकिन पीरियड के दौरान पूजा सामग्री को छूना या पूजा करना वर्जित होता है. इन नियमों का पालन कर आप पीरियड में भी करवा चौथ का व्रत रख सकती हैं.