फिल्मी सितारों ने करवा चौथ बड़े ही धूमधाम से मनाया परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का ये पहला करवा चौथ था राघव ने परिणीति के हाथों पर करवा चौथ की मेहंदी लगाई सिद्धार्थ-कियारा ने भी अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट किया कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी करवा चौथ साथ सेलिब्रेट किया कपल ने साथ में मिलकर चांद का दीदार किया प्रियंका चोपड़ा ने भी करवा चौथ की तस्वीर शेयर की गुरमीत-देबिना ने भी करवा चौथ की तस्वीरें साझा कीं कपल ने खूबसूरत रेड कलर के कपड़ों के साथ ट्विनिंग की शिल्पा शेट्टी के घर में करवा चौथ की पूजा हुई इस पूजा में अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर भी शामिल हुईं शिल्पा ने अपने हसबैंड राज कुंद्रा के साथ करवा चौथ की तस्वीर पोस्ट की वरुण धवन ने भी अपनी वाइफ को रोमांटिक अंदाज में करवा चौथ विश किया विक्रांत मैसी की वाइफ शीतल ठाकुर ने भी करवा चौथ मनाया लेकिन, प्रेग्नेंसी के चलते एक्टर की वाइफ करवा चौथ का व्रत नहीं रख पाईं दीपिका सिंह भी करवा चौथ पर लाल साड़ी में खूब सजीं