करवा चौथ का त्योहार 1 नवंबर 2023 को मनाया
जाएगा. ये सुहागिनों का सबसे खास व्रत है.


करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थि
तिथि के दिन रखा जाता है.


इस साल करवा चौथ पूजन के लिए शाम 05.44 से रात
07.02 तक शुभ मुहूर्त है. चंद्रमा रात 08.26 पर निकलेगा.


करवा चौथ का व्रत अखंड सौभाग्य देता है. इस दिन स्त्रियां
पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं.


इस व्रत में करवा माता और गणेश जी की पूजा की जाती है.
इस दिन स्त्रियों को चांद के दीदार का बेसब्री से इंतजार रहता है.


करवा चौथ का व्रत चंद्रमा की पूजा के बाद ही पूरा होता है. इस व्रत
के प्रताप से सुहाग पर कभी संकट नहीं आता.


कथा के अनुसार देवा करवा ने अपने तपोबल से पति के प्राण
बचाए थे. यमराज भी देवी करवा के आगे नतमस्तक हो गए थे.


उसके बाद से ही अपने सुहाग की सलामती के लिए स्त्रियां
करवा चौथ का व्रत कर करवा माता से आशीर्वाद पाती है.