करवा चौथ पर लाल रंग का बहुत महत्व होता है इस करवा चौथ काजोल की तरह प्लेन रेड साड़ी आप पहन सकती हैं रवीना टंडन जैसा रेड शरारा सूट करवा चौथ के लिए बेस्ट ऑप्शन है ग्लोबल स्टार बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा भी करवा चौथ पर खूब सजती हैं इस करवा चौथ आप भी रीक्रिएट करें प्रियंका जैसा रेड साड़ी लुक करवा चौथ के लिए लें शिल्पा से इंस्पिरेशन मांग में सिंदूर, हाथों में रेड चूड़ी और रेड साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत दिख रहीं हैं अनुष्का करवा चौथ पर जेनेलिया डिसूज़ा जैसा ये लुक रीक्रिएट कर आप दिखेंगी बला की खूबसूरत दीपिका के जैसा लुक कॉपी कर आप दिखेंगी एकदम क्लासी कुछ अलग लुक के लिए ट्राई करें श्रद्धा का ये ट्रेंडी लुक