कई सेलेब्स अपनी वाइफ के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं अभिषेक बच्चन हर साल ऐश्वर्या के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं राज कुंद्रा अपनी बीवी शिल्पा शेट्टी के लिए पिछले 11 साल से करवा चौथ व्रत रखते आ रहे हैं विराट कोहली पत्नी अनुष्का के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं विराट कोहली ये बात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बता चुके हैं आयुष्मान ने 2019 में ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था लेकिन, ताहिरा ब्रेस्ट कैंसर की वजह से आयुष्मान के लिए व्रत नहीं रख पाईं थीं जयभानुशाली भी अपनी पत्नि माही के लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं पिंकविला को दिए इंटरव्यू में युविका भी प्रिंस नारुला के रखे व्रत के बारे में बता चुकी हैं युविका ने बताया था कि प्रिंस हर साल उनके लिए फास्ट रखते हैं