करवा चौथ एक प्रमुख हिंदू त्योहार है.



यह कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है.



चौथ का मतलब तो सभी जानते हैं कि



वह चतुर्थी तिथि होती है लेकिन



करवा क्या होता है, आइए जानते हैं?



करवा मिट्टी का एक बर्तन होता है.



कुछ लोग तांबे के बने करवे लाते हैं.



मिट्टी का करवा न हो तो कुछ महिलाएं स्टील के लोटे का प्रयोग भी कर लेती हैं.