साल 2023 में करवाचौथ का व्रत 1 नंवबर 2023 को रखा जाएगा. करवा चौथ के व्रत में सरगी का विशेष महत्व होता है. सरगी सास अपनी बहु को देती है. सरगी में सुहाग का सामान, फल, ड्राय फ्रूट्स और मिठाई होती है. ये सभी सामान सास बहु को देती है और सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद भी देती हैं. करवाचौथ के दिन सुबह के समय सरगी में दिए गए खाने को खाने का रिवाज है. इन चीजों को खाकर ही व्रत की शुरुवात की जाती है. सरगी को खाने का शुभ मुहूर्त सुबह 4.30 से 5.30 बजे के बीच होता है. इस मुहूर्त में सरगी खा लेनी चाहिए क्योंकि इसके बाद आप कुछ नहीं खा सकते.