आज करवाचौथ का फेस्टिवल हर जगह धूम धाम से मनाया जा रहा है ऐसे में टीवी की एक्ट्रेसेस भी खूब फेस्टिवल को एन्जॉय कर रही हैं हाल ही में भारती सिंह ने फेस्टिवल एन्जॉय करते हुए सबके साथ वीडियो डाली वीडियो में कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ भी नजर आयीं वही अंकिता लोखंडे की भी पति विक्की संग पुरानी वीडियो काफी वायरल हो रही है वीडियो में अंकिता-विक्की करवाचौथ मानते नजर आये अंकिता वीडियो में विक्की के पैर छूते हुए भी नजर आयीं किश्वर मर्चेंट ने भी करवाचौथ पर एक रील पोस्ट की रील में किश्वर रेड सूट, सिन्दूर और चूडे़ में बेहद ही खूबसूरत लगीं लोगों को किश्वर की ये रील बेहद ही पसंद आयी