श्वेता तिवारी के लुक से लेकर स्टेटस तक में काफी बदलाव देखने को मिला है 2000 में श्वेता ने आने वाला पल से करियर की शुरुआत की थी 2001 में श्वेता को कसौटी जिंदगी की शो ऑफर हुआ, जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई 2008 तक श्वेता कसौटी जिंदगी की का हिस्सा रहीं श्वेता ने इस बीच अपने आप में एक्ट्रेस के तौर पर काफी इम्प्रूवमेंट की श्वेता झलक दिखला जा, नच बलिए, बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी हैं श्वेता ने दूसरी पारी में परवरिश, बेगूसराय और मेरे डैड की दुल्हन जैसे शोज में काम किए इन शोज में श्वेता का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला, उनकी पर्सनैलिटी भी काफी बदल गई थी रिपोर्ट कि मानें तो श्वेता की नेटवर्थ 52 करोड़ है रिपोर्ट के अनुसार श्वेता प्रति एपिसोड 4 से 5 लाख चार्ज करती हैं