कसौटी जिंदगी के सीरियल में मिस्टर बजाज और प्रेरणा की जोड़ी काफी हिट हुई थी फैंस के दिलों में मिस्टर बजाज और प्रेरणा आज तक जिन्दा है उसी बीच मिस्टर बजाज यानि की रोनित रॉय ने इंस्टाग्राम में कुछ फोटोज शेयर की हैं फोटोज में वे और श्वेता तिवारी काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं प्रेरणा यानि श्वेता रेड कलर की सिक्विंड साड़ी में कमाल लग रही हैं वही मिस्टर बजार यानि रोनित भी फॉर्मल्स में काफी अच्छे लग रहे हैं कैप्शन में रोनित रॉय ने लिखा की उनके पैशन की खुशबू उनके दिलों की कहानी बताती है उन्होंने ये भी लिखा कि रोमांस के इन मस्ती भरे पलों में हमारे साथ रहे कैप्शन को देख कहा जा सकता है कि रोनित किसी नए शो की तरफ इशारा कर रहे हैं दोनों की ये तसवीरें देख फैंस काफी एक्ससाइटेड हो गए हैं