कई नदियों के पीछे पुराणिक कथा बताई जाती है

दुनिया में ऐसी सरोवर है जो भगवान शिव के आंसुओं से बना हैं

कहा जाता है कि जब देवी सती ने आत्मदाह किया था

तब भगवान शंकर की आंखों से दो बूंद आंसू टपके थे

आंसू की एक बूंद अजमेर में टपका

आंसू की दूसरी बूंद आज के पाकिस्तान के पंजाब में टपकी

वहां अब पुष्कर तीर्थस्थल बना दिया गया है

उस बूंद से कटास सरोवर निर्मित हो गया

ये अमृत कुण्ड के नाम से प्रसिद्ध है

कटासराज मंदिर को हिंदुओं में बहुत पवित्र स्थल माना जाता है