कटेरी के आयुर्वेदिक गुण

alt='ABP Live' title='ABP Live'


कटेरी के आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है. यह झाड़ीनुमा पौधा है. इसके इस्तेमाल से आयुर्वेद में कई तरह की दवाइयां तैयार की जाती हैं.

कटेरी लंग्स को स्वस्थ रखता है. इससे अस्थमा की परेशानियों से आराम मिलता है.

दांतों और मुंह की बदबू को दूर कर सकता है कटेरी

कटेरी से बुखार से राहत पा सकते हैं.

कटेरी लिवर को स्वस्थ रखने में आपकी मदद करता है.

ब्लड प्रेशर रोगियों के लिए कटेरी लाभकारी होता है.

महिलाओं से जुड़ी परेशानियां जैसे- पीरियड्स, मोनोपॉज इत्यादि से राहत दिलाने में मददगार होता है.

किडनी को हेल्दी बनाए रखने के लिए कटेरी का इस्तेमाल करें.

खांसी-जुकाम से आराम दिला सकता है कटेरी