अदिति शर्मा ने टीवी एक्टर सरवर आहूजा संग शादी की है अदिति की सरवर से पहली मुलाकात टीवी शो जी सिनेस्टार की खोज के सेट पर हुई थी मजेदार बात ये है कि शो में दोनों ने अलग-अलग पार्टनर संग एंट्री ली थी, लेकिन शो की ट्रॉफी एक साथ जीती उसके बाद अदिति और सरवर को एक साथ खन्ना और अय्यर, कुछ खट्टा कुछ मीठा जैसी फिल्मों में देखा गया 2004 में अदिति और सरवर ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया, लेकिन किसी को भनक नहीं लगने दी हालांकि अदिति और सरवर के करीबी लोग इस बारे में जानते थे अदिति और सरवर अपने काम में भले ही कितने भी बिजी क्यों नहीं रहते थे, एक दूसरे को टाइम देना नहीं भूलते थे 10 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2014 में अदिति और सरवर ने सात फेरे ले लिए अदिति और सरवर 2019 में एक बेटे के पैरेंट्स बने इस कपल ने अने बेटे का नाम सरताज रखा है