अदिति शर्मा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें अदिति शर्मा का जन्म 1983 में 24 अगस्त को हुआ था अदिति ने अपनी स्कूलिंग City Montessori School, लखनऊ से की उसके बाद अदिति ने Sri Venkateswara College, दिल्ली यूनिर्सिटी में एडमिशन ली इस कॉलेज से अदिति ने ग्रेजुएश की डिग्री हासिल की उसके बाद अदिति एक्टिंग इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने मुंबई चली गईं अदिति ने इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज 2004 में हिस्सा लिया और विनर बनीं इस शो की विनर बनने के बाद अदिति ने कई एड में काम किया टीवी शोज के अलावा अदिति हिंदी, तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं अदिति को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी सिलसिला में डॉक्टर मौली की भूमिका निभाकर मिली