छोटे पर्दे की स्टार हैं कथा फेम अदिति शर्मा



अदिति सोनी टीवी पर प्रसारित सीरियल कथा में मुख्य भूमिका निभाती हैं



2014 में अदिति ने सरवर आहूजा संग सात फेरे लिए



अदिति और सरवर पहली बार 2004 में एक टैलेंट शो ज़ी सिनेस्टार की खोज के सेट पर मिले थे



उन्हें यह महसूस करने में देर नहीं लगी कि वे एक-दूसरे के लिए परफेक्ट हैं



इसके बाद वे एक दूसरे को डेट करने लगे



डेटिंग के 10 साल बाद दोनों ने जून 2014 में एक दूजे संग शादी कर ली



अदिति और सरवर का एक बेटा भी है जिसका नाम सरताज है



अदिति की एक्टिंग स्किल्स बेहद रियल है



अदिति शर्मा की कुल नेटवर्थ करीब ₹12 करोड़ है