वियान रघुवंशी छोटे पर्दे के स्टार कलाकार हैं वियान का रियल नेम अदनान खान है वियान की एक्टिंग स्किल्स तो टेलीविज़न पर देखने मिलती ही है पर क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के अलावा अदनान और किस चीज के शौकीन हैं अदनान को फिल्म मेकिंग और लेखन जुनून है अदनान ने एक बार कहा था कि क्रिएटिव आर्ट्स के लिए उनका प्यार उन्हें मुंबई खींच लाया अदनान कहते हैं कि मैं हमेशा से लेखक रहा हूं अदनान का कहना है कि यह वह आगे तय करेंगे कि उन्हें फिल्म मेकिंग करनी है या नहीं अदनान के अनुसार फिल्म मेकिंग में महारत हासिल करने के लिए काफी समय चाहिए अदनान का डेडिकेशन बहुत जोरदार है