गर्मियों में कटहल की सब्जी को खूब पसंद किया जाता है

कटहल को ज्यादातर लोग शौक से खाते हैं

इसमें कॉपर, पोटेशियम और फाइबर भी मौजूद होते हैं

लेकिन इससे होने वाले नुकसान के बारे में भी जान लें

कटहल को ज्यादा खाने से अपच की समस्याएं हो सकती हैं

दस्त या ब्लोटिंग की दिक्कत भी हो सकती हैं

अगर स्किन एलर्जी से जुड़ी कोई दिक्कत है, तो कटहल ना खाएं

डिसआर्डर से पीड़ित लोगों को भी कटहल नहीं खाना चाहिए

कटहल कॉगुलेशन को बढ़ाता है

इसीलिए खून से जुड़ी परेशानी में कटहल को इग्नोर करें