हाल ही में सान्या मल्होत्रा और राजपाल यादव की फिल्म कटहल रिलीज हुई है

इस फिल्म में अंकल हॉन्ग कटहल के बारे में बताया गया है

ये कटहल मलेशिया के मशहूर कटहल हैं

इनके फल बड़े और 10-12 किलोग्राम के होते हैं

इसमें भारतीय कटहल की तुलना में बेहद कम रेशे होते हैं

इसे काटने पर ज्यादा दूध नहीं निकलता. इसमें चिपचिपापन भी कम है

कटहल की इस वैरायटी को 1960 में तैयार किया गया था

इसमें विटामिन C होता है जो इम्यूनिटी को बढ़ाता है

भारत में ये प्रजाति न तो पाई जाती है न ही खाई जाती है

इस कटहल को दूसरे देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है