बीती रात अर्पिता खान के घर ईद का जश्न मनाया गया था सलमान खान इस पार्टी के हाईलाइट बने रहे तो वहीं कटरीना कैफ ईद का चांद बनकर इस पार्टी में शामिल हुईं लेकिन कटरीना को विक्की के बिना देख फैंस के दिल में काफी सवाल उठ रहे थे सलमान की पार्टी में कटरीना का यूं अकेले आना फैंस को कुछ रास नहीं आया खैर बात करें कटरीना कैफ के लुक की तो एक्ट्रेस ने अनारकली सूट पहने एंट्री मारी थी खुले बालों में उनकी मुस्कुराहट फैंस के दिलों को घायल कर रही थी ऑफ व्हाइट सूट कटरीना कैफ पर खूब जच रहा था एक्ट्रेस ने सूट पर हैवी इयरिंग्स पहने लुक को कंप्लीट किया था हाई हील्स छोड़ एक्ट्रेस मैचिंग जूती पहने दिखाई दीं