कटरीना कैफ काफी खूबसूरत हैं आखिर उनकी खूबसूरती का राज क्या है कटरीना अपने झुर्रियों को दूर करने के लिए ग्रीन टी का सेवन करती हैं वह बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीम लगाना नहीं भूलतीं एक्ट्रेस सुबह उठने के बाद 4 गिलास पानी का सेवन करती हैं वह 3-4 बार ठंडे पानी से चेहरा धोती हैं कटरीना खुद को मेकअप से बचाने के लिए अधिकत्तर नो मेकअप लुक रखती हैं त्वचा को साफ करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं खुद को हाइड्रेट रखने के लिए बर्फ का सेवन करती हैं एक्ट्रेस हर 15 दिनों में अपनी त्वचा को क्लीन करवाती हैं खूबसूरत स्किन के लिए अकाई बेरी और व्हाइट ग्रास पाउडर जैसे फूड सप्लीमेंट का सेवन करती हैं