कैटरीना कैफ की खूबसूरती का हर कोई दीवाना हैं.

कैटरीना ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि स्लिम ट्रीम फिगर के लिए भी फेमस है



कैटरीना जैसा फिगर फॉलो करें ये रूटीन



कैटरीना नो कार्ब्स डाइट फॉलो करती है



कैटरीना सुबह गुनगुना पानी पीती हैं



साथ ही उनकी डाइट में ज्यादातर उबली हुई सब्जियां शामिल होती हैं



नाश्ते में कैटरीना कैफ दलिया, एग व्हाइट और अनार का ताज़ा जूस लेती हैं



लंच में कैटरीना कैफ दाल चावल और सलाद खाती हैं



डिनर में कैटरीना कैफ सूप, उबली हुई सब्जियां के साथ ताज़ा सलाद लेती हैं



Image Source: Instagram

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैटरीना पिलाटेस, वेट ट्रेनिंग से लेकर डांस तक सबकुछ करती हैं