कैटरीना कैफ का मुंबई के जुहू में बेहद आलीशान घर है इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने अपने घर की कई फोटोज और वीडिय शेयर की हैं इस फोटो में आप कैटरीना के लिविंग रूम के डेकॉर की झलक देख सकते हैं कैटरीना के घर के रूम्स काफी स्पेशियस हैं घर पर कैटरीना ने काफी पेंटिंग्स लगा रखी हैं कैटरीना का बुक शेल्फ कॉर्नर भी काफी मजेदार है सोफे से लेकर बेड तक, हर चीज बहुत क्लासी है कैटरीना ने अपने घर में कई प्लांट्स लगा रखे हैं बालकनी से बाहर के दूर तक का नजारा दिखता है लॉकडाउन के टाइम कैटरीना ने घर पर झाड़ू लगाते हुए यह वीडियो भी शेयर किया था किचन के सिंक कॉर्नर का वीडियो भी उसी टाइम का है कैटरीना का घर वाकई प्रॉपर्ली अरेंज्ड और शानदार है