ईशान खट्टर ने 'फोन भूत' के प्रमोशनल इवेंट पर किया बर्थडे सेलिब्रेट ईशान खट्टर का जन्म 1 नवंबर 1995 में हुआ था, आज एक्टर ने 27वां बर्थडे सेलिब्रेट किया कैटरीना कैफ इस मौके पर काफी खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस ने लाइट पिंक शॉर्ट ड्रेस पहन रखा था और उसके साथ डार्क पिंक ब्लेजर कैरी किया था कैटरीना ने अपने लुक को पूरा करने के लिए पोनीटेल बना रखा था कैटरीना का ये लेडी बॉस लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है ईशान खट्टर इस इवेंट पर प्रिंटेड शर्ट पहने कैजुअल लुक में नजर आए ईशान ने इस दौरान केक कट किया और कैटरीना उन्हें चियर्स करती दिखीं कैटरीना और सिद्धांत इस दौरान डाइट भूल केक खाते दिखाई दिए शादी के बाद कैटरीना की ये पहली फिल्म रिलीज होने जा रही है