बेहद लग्जीरियस है विक्की- कैटरीना का सी फेसिंग अपार्टमेंट विक्की और कैटरीना ने अपने घर में क्लासी लुक दिया है घर में वुडन फ्लोरिंग का काम किया गया है लिविंग रूम से होते हुए एक डाइनिंग एरिया भी है जहां से बाहर का नजारा दिखता है कपल की बालकनी बेहद खूबसूरत है वुडेन फ्लोरिंग बालकनी में एक वुडेन चेयर है और कई सारे पेड़ पौधे लगे हैं किसी हॉटेल रूम की तरह दिखने वाले बेडरूम में बेड के साइड पर नाइट लैंप रखा है एक मंदिर भी है जहां कपल साथ खड़े होकर पूजा करते हैं विक्की शादी के बाद कैटरीना के साथ जुहू के सी फेसिंग अपार्टेमेंट में शिफ्ट हो गए थे रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल इस घर के लिए हर महीने 8 लाख रुपये देता है