प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच इस अंदाज में दिखीं कैटरीना
बहन इसाबेल संग डिनर डेट पर निकली थीं एक्ट्रेस
ऑल ब्लैक लुक में कैटरीना स्वैग के साथ नजर आईं
उनकी बहन इसाबेल कैफ को भी इस दौरान साथ देखा गया
इसाबेल ने ब्लैक कट स्लीव्स टॉप और रिप्ड जींस पहनी हुई थी
इसाबेल भी अपनी बहन की तरह बेहद खूबसूरत हैं
वहीं कैटरीना ने स्कीनी जींस के साथ ब्लैक टॉप और स्वेट शर्ट पहनी हुई है
कैटरीना ने मास्क भी लगा रखा है जिसपर मोर जॉय लिखा है
पिछले कुछ दिनों से कैटरीना अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं