कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 15 चल रहा है अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने शो के साथ लौट आए हैं शो का लेटेस्ट प्रोमो काफी वायरल हो रहा है प्रोमो में एक कंटेस्टेंट काफी भावुक हो जाता है साथ ही वह कंटेस्टेंट बिग बी को गले लगाकर रोने लगता है कंटेस्टेंट के इमोशनल होने की वजह 7 करोड़ रुपये का सवाल है अमिताभ बच्चन जैसे ही 16 वां प्रश्न पूछते हैं इसी के साथ ही वे कंटेस्टेंट अमिताभ के पैरों में पड़ जाता है इसके बाद अमिताभ बच्चन कुछ खास लाइनें बोलते हैं यूं ही नहीं उमड़ आते हैं जज़्बात वजह जरूर होती है