कौन बनेगा करोड़पति में आजकल जूनियर वीक चल रहा है ऐसे में हरयाणा के 8 साल के मयंक भी हॉटसीट पर नजर आये मयंक ने सारे सवालों के जवाब बेहद ही बढ़िया तरीके से दिए बिग बी मयंक के साथ काफी मजेदार बातें करते हुए भी नजर आये ऐसा करते करते वे 7 करोड़ के सवाल की तरफ पहुंच गए सवाल यूरोप के उस मानचित्रकार पर था जिसने नए खोजे गए मालद्वीप को अमेरिका कहा था ऑप्शंस में अब्राहम आर्टेलियस, जेरार्डस मर्केटर, जियोवन्नी बटिस्टा एग्रीसी, मार्टिन वाल्डसीमुल्लर थे इसका सही जवाब था मार्टिन वाल्डसीमुल्लर जो मयंक नहीं दे पाए थे जिसके बाद बिग बी ने उन्हें 1 करोड़ जीतने की बधाई भी दी थी बिग बी के गले लगाने पर मयंक काफी इमोशनल भी नजर आये