कावेरी नदी दक्षिण भारत की गंगा के रूप में जानी जाती है

यह नदी पश्चिमी घाट के ब्रह्मगिरी पर्वत से निकलती है

कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल से होकर बंगाल की खड़ी में मिलती है

इस नदी की कुल लंबाई 800 किमी. है

यह दक्षिण भारत की तीसरी सबसे बड़ी नदी है

हेमावती, हरंगी, अमरावती और शिमशा कुछ महत्वपूर्ण सहायक नदियां हैं

कावेरी नदी पर बार सरकार द्वारा अनेक बांध बनाए गए हैं

इसकी मदद से दक्षिण भारत की अनेक जगह पर लोगों को पानी मिलता है

इस नदी को गौतमी के नाम से भी जाना जाता है

इसे वृद्ध गंगा या प्राचीन गंगा भी कहा जाता है