कावेरी नदी का उद्गम कर्नाटक राज्य में होता है

यह दक्षिण-पूर्व दिशा में बहती है

कावेरी कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों से होते हुए बहती है

इसके बाद पांडिचेरी से होती हुई बंगाल की खाड़ी में गिरती है

यह दक्षिण भारत की चौथी सबसे बड़ी नदी है

कावेरी नदी की लंबाई लगभग 800 किलोमीटर है

यह दक्षिण भारत की एक पवित्र नदी है

इसे दक्षिण की गंगा (Ganga of the South) भी कहा जाता है

हाल ही में कर्नाटक और तमिलनाडु में इसके जल को लेकर विवाद चल रहा है