बताया जाता है कि आम इंसान के लिए 6 से 8 घंटे की नींद जरूरी होती है ज्यादातर लोग कई कारणों से 4 से 5 घण्टे की नींद ही लेते हैं दुनिया में एक ऐसा गांव है, जहां के लोग कई-कई महीनों तक सोते हैं यह बात है कजाकिस्तान के कलाची गांव की यहां हर व्यक्ति कम से कम एक महीने तक के लिए सोता है उनके पास बम भी फूट जाएं तो भी उनकी नींद नहीं टूटेगी इस समस्या का मुख्य कारण पास में बनी यूरेनियम खदान है जिसकी वजह से गांव का पानी प्रदूषित है इस समस्या का पहला मामला 2010 में आया था धीरे-धीरे गांव के 14% लोगों ने इस परेशानी का अहसास किया