Image Source: PTI

क्या केदारनाथ में है कोई मस्जिद?

केदारनाथ उत्तराखंड राज्य का एक नगर है, जो कि रुद्रप्रयाग में स्थित है



यह नगर रुद्रप्रयाग से 86 किलोमीटर दूर है जो कि केदारनाथ धाम के कारण फेमस है



केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए दुनियाभर से लोग यहां आते हैं



भारत की सबसे ज्यादा आबादी हिंदू धर्म को मानती है



हिंदू धर्म के बाद ही भारत में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हैं



2011 की जनगणना के अनुसार, केदारनाथ की कुल आबादी 612 है



केदारनाथ नगर में तकरीबन 98.04 प्रतिशत लोग हिंदू हैं



यहां रहने वाले हिंदुओं की संख्या 600 है तो यहां 2 मुस्लिम रहते हैं



अगर मस्जिद की बात करें तो केदारनाथ में किसी मस्जिद होने के सबूत नहीं मिलते हैं