भारत में ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करने लगे हैं

लेन-देन डिजिटल हो या नहीं, धोखाधड़ी कहीं भी की जा सकती है

चेक के मामले में धोखाधड़ी से बचने के लिए रकम और नाम के लेटर्स के बीच ज्यादा स्पेस न रखें

इससे नाम और अमाउंट में छेड़छाड़ हो सकती है

बैंक चेक पर Signature वैसा ही करें, जैसा आपने खाता खुलवाते समय किया था

चेक में जो अमाउंट शब्दों में भरा है, वही अंकों में भी हो, ये देखना जरूरी है

अमाउंट मैच न होने पर चेक रिजेक्ट हो सकता है, बैंक चेक को क्रॉस चेक करें

चेक देने से पहले बैंक खाते का बैलेंस जरूर देखें

बैलेंस से ज्यादा रकम का चेक बाउंस हो जाता है और जुर्माना लग जाता है

चेक का कैंसिल होना आपराधिक श्रेणी में आता है