5G Smartphone खरीदते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

5G आने के बाद 4G फोन पूरी तरह से बंद नहीं होंगे.

5G स्मार्टफोन वही खरीदें जिसमें बड़ी बैटरी हो.

5G प्रोसेसर सपोर्ट वाले स्मार्टफोन को ही खरीदें.

ज्यादा से ज्यादा 5G बैंड को सपोर्ट करने वाला फोन खरीदें.

mmWave रेडिया फ्रिक्वेसीं वाले 5G स्मार्टफोन को नहीं खरीदें.

Sub-6Ghz 5G फ्रिक्वेंसी सपोर्ट वाले स्मार्टफोन खरीदें.

इन्हें मिड-रेंज बैंड कहते हैं, जो हर लिहाज से इस्तेमाल के लिए फिट रहेंगे.

भारत में फिलहाल 5G नेटवर्क मौजूद नहीं है.

टेक से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.