भारत में कई तरह के जानवर घरों में रहते हैं जिन्हें हम पालतू जानवर कहते हैं इनमें कुत्ता, बिल्ली या फिर गाय-भैंस जैसे जानवर शामिल होते हैं लेकिन कई ऐसे जानवर और पक्षी भी हैं जिन्हें अगर आप पालते हैं तो आपको जेल हो सकती है भारत में सारस को घर में रखने पर पाबंदी है इसी तरह तीतर, तोता, बत्तख, मोर, उल्लू और बाज जैसे पक्षियों को भी आप नहीं पाल सकते हैं जानवरों की बात करें तो ऊंट, हिरन, बंदर और हाथी आप घर पर नहीं रख सकते इसी तरह मगरमच्छ, सांप और कछुए को रखना भी गैरकानूनी है ऐसे पक्षियों या जानवरों को रखने पर कार्रवाई हो सकती है.