दहेज को भारतीय समाज में माना जाता है कुप्रथा कानून की नजरों में दहेज लेना और देना है जुर्म 18 अप्रैल को केरल हाईकोर्ट ने दिया चौंकाने वाला आदेश हाईकोर्ट ने शादी के वक्त होने वाले खर्च को बताया हर अविवाहित लड़की का हक कोर्ट ने कहा दहेज का किसी धर्म से नहीं है कोई लेना-देना जस्टिस अनिल के नरेंद्रन और जस्टिस पोजी अजय कुमार ने की यह टिप्पणी कोर्ट ने ईसाई बेटी को अपने पिता की संपत्ति पर अधिकार के मामले में दिया आदेश अविवाहित पुत्र का अपने पिता से विवाह खर्च पाने का भी है अधिकार