भारत की सबसे पुरानी मस्जिद कौन सी है



केरल के त्रिशुर जिले में स्थित है ये मस्जिद



इस मस्जिद का नाम चेरामन पेरुमल है



चेरामन पेरुमल को 629 ईसा पूर्व बनाया गया था



इस मस्जिद का निर्माण मलिक बिन दीनार ने कराया था



मलिक दीनार कोडुंगालुर के शासक चेरामन पेरुमल का समकालीन था



माना जाता है कि चेरामन पेरुमल ने मक्का की यात्रा की और इस्लाम कुबूल किया



पेरुमल ने ही मक्का के लोगों को भारत में इस्लाम का प्रचार करने के लिए किया आमंत्रित



चेरामन के कहने पर ही मलिक बिन दीनार ने भारत में मस्जिद का निर्माण कराया



मस्जिद में प्रवेश करने पर संगमरमर देखने को मिलता है